नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण लगाये गये 21 दिन के लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर शनिवार 11 अप्रैल को फैसला हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श करेंगे। इसी दौरान लाॅकडाउन खोलने अथवा आगे बढ़ाने पर फैसला होगा। प्रधानमंत्री ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में विभिन्न संसदीय दलों के नेताओं के साथ कोरोना से उत्पन्न हालात पर चर्चा की। उन्होंने मौजूदा लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है। मोदी ने इस दौरान कहा कि वे 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री के संकेत और राज्यों की मांग तथा विशेषज्ञों की राय के बाद अब लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में उन दलों को ही बुलाया गया था, जिनके संसद के दोनों सदनों में 5 से अधिक सांसद हैं। बैठक में अधिकतर नेताओं ने कोरोना टेस्ट को मुफ्त करने और पीपीई किट समेत सभी मेडिकल उपकरण शीघ्र मुहैया कराने की मांग की। इसके अलावा राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने तथा राज्य फिस्कल रेस्पॉन्सिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट (एफआरबीएम) राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने जैसी मांगें की गईं। बता दें कि इससे पहले मंत्री समूह की बैठक में भी लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गयी थी। हालांकि तब बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया था। बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एनसीपी के शरद पवार, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, शिवसेना के संजय राउत, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके के टीआर बालू, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर कांग्रेस के मिथुन रेड्डी, सपा के राम गोपाल यादव, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, एलजेपी के चिराग पासवान, टीआरएस की ओर से नम्मा नागेश्वर राव, माकपा से ई करीम समेत संसद में प्रमुख दलों के नेताओं नेे हिस्सा लिया। जबकि सरकार और भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र तोमर, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल आदि शामिल हुए।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9