श्री रेणुका जी हिमाचलवार्ता न्यूज़ ( राजीव कुमार ) हिमाचल में भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर संत महात्मा भी आगे आए हैं। सिरमौर जिले के रेणुकाजी तीर्थ में स्थित गायत्री आश्रम के संचालक एवं महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए अंशदान के रूप में 1,00,100 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी है। राशि का चेक स्वामी दयानंद भारती ने स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मंगलवार देर शाम को शिमला में भेंट किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश पर आपदा का संकट काफी बड़ा है लेकिन वह इस अंशदान को प्रदेश के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने अन्य संत महात्माओं से भी संकट के इस दौर में सरकार की यथासंभव सहायता करने का आवाहन किया है। जिससे कि प्रदेश के जरूरतमंद लोगों तक मदद पहूँचाई जा सके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने महामंडलेश्वर के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए इस अंशदान के लिए उनका आभार जाता है।स्वामी दयानंद भारती ने रेणुकाजी तीर्थ से जुड़ी कुछ समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिस को उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से दूर करने का स्वामी दयानंद भारती को आश्वासन दिया। इस मौके पर रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार, रेणुका ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव मित्र सिहं तोमर व अनील कुमार आदि भी मौजूद रहे।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9