ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) ऊना जिले के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील कर्मियों की सुविधाओं को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सख्ती दिखाई है। ताजा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि मिड-डे-मील कर्मियों का वेतन हर माह सात तारीख को जारी करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मिड-डे मील कर्मियों से बच्चों का खाना तैयार करने के अलावा स्कूल के अन्य कार्य न करवाए जाएं। निदेशालय से स्पष्ट कहा कि है कि मिड-डे मील कर्मियों को किसी प्रकार के द्वेष में प्रताड़ित किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार बीते दिनों मिड-डे-मील कर्मियों की मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय की बैठक हुई। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस संबंध में सभी स्कूलों को अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि उपनिदेशक और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बजट की उपलब्धता होने पर मिड-डे मील कर्मियों को हर माह की सात तारीख या इससे पहले वेतन जारी कर दिया जाए।इसके साथ वेतन की अदायगी के लिए एक समान बजट उपलब्ध रखना भी सुनिश्चित किया जाए। वहीं निर्देशों में यह भी कहा गया कि मिड-डे मील कर्मियों को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से राजनीतिक द्वेष के चलते प्रताड़ित करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों की तुरंत विभागीय जांच करवाई जाए और दोषियों कर कार्रवाई हो। ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों का स्कूलों में पालन करवाया जाएगा। हालांकि जिला के स्कूलों में मिड-डे मील से जुड़ी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। अगर कही नियमों के उल्लंघन का बात आती है तो इसपर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। – देवेंद्र चंदेल, उपनिदेशक, जिला प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा विभाग
Breakng
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
- पांवटा वन विभाग ने अप्रैल में अवैध खनन पर 25 चालान कर वसूले चार लाख
- बनेठी विश्राम गृह में वन मित्रों का पांच दिवसीय परीक्षण शुरू : प्रेम कंवर
- सिरमौर पुलिस ने अप्रैल माह में विशेष अभियान पर 162 चालान व 25 किए गिरफ्तार
- एकता शर्मा बनी डाइट प्रवक्ता संघ की अध्यक्षा
- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट
Saturday, May 3