-शहर की मुख्य सड़कों को डिसइन्फैक्ट करने नगर निगम को मुहैया करवाई पी.आई. इंडस्ट्री की जापानी मशीन
-अगले 5 दिनों में जापानी मशीन के साथ पुलिस लाईन और पुलिस थानों को किया जायेगा रोगाणु मुक्तः एस.एस.पी. सिद्धू
पटियाला/चंडीगढ़। पटियाला पुलिस ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है। इस बारे जानकारी देते हुए एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला पुलिस ने सार्वजनिक हितों के मद्देनजर पुलिस लाईन सहित पुलिस थानों और शहर की मुख्य सड़कों को रोगाणु मुक्त करने के लिए पी.आई. इंडस्ट्री गुरूग्राम के सहयोग से एक विशेष जापानी मशीन नगर निगम को मुहैया करवाई है।
एस.एस.पी. ने बताया कि कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए उनकी तरफ से नगर निगम को मुफ्त उपलब्ध करवाई इस जापानी मशीन में एक बार 600 लीटर रोगाणु मुक्त दवा सोडियम हाईपोक्लोराईड का घोल डाल कर छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से किया जाने वाला स्प्रे काफी दूर तक जाता है जिसके चलते इसके अच्छे नतीजे आऐंगे। आने वाले 5 दिन यह मशीन पटियाला में रहेगी और इससे पुलिस लाईन और पुलिस थानों सहित शहर की सड़कों पर इस घोल का छिड़काव किया जाएगा।
इसी दौरान नगर निगम की कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने पटियाला पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की और जिला पुलिस प्रमुख का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस मशीन से खंडा चैंक, गुरुद्वारा श्री दुखः निवारण साहब से थापर यूनिवर्सिटी चैंक, भुपिन्दरा रोड, फव्वारा चैंक, लोअर माल, माल रोड आदि मुख्य सड़कों पर डिसइन्फैक्टैंट का छिड़काव किया जाएगा।
जिक्रयोग्य है कि नगर निगम ने पहले ही शहर में बड़ी स्प्रै मशीन ट्रैक्टर के पीछे लगा कर और हाथों वाले स्प्रै पंपों के साथ रोगाणु मुक्त घोल का छिड़काव किया है और इस अभियान को आनले वाले दिनों में जारी रखा जायेगा।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10