किन्नौर ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल की ग्राम पंचायत सुंगरा व निचार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायतवासियों सहित आस-पास के कुल 300 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान लोगों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने देते हुए बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में संचारित और गैर-संचारित रोगों की जांच की गई। शिविर में 196 लोगों का मौके पर ही पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन, उच्च-रक्तचाप तथा बाॅडी मास इंडैक्स सहित अन्य रोगों की जांच की गई।डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर में विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन के तहत इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया तथा जिला के तीनों उपमण्डलों की विभिन्न पंचायतों में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को जिला की ग्राम पंचायत पौंडा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सुधीर सिंह, डॉ.नवदीप मेहता, डाॅ. रजत व डाॅ. सूर्यकांत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9