ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) मैसर्ज़ एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झोलां माजरा द्वारा 6 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में प्रोडक्शन, सहायक डिजाइनर, सहायक फिटर, सहायक बैल्डर, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर के 5-5 पद, एचआर का एक पद, निजी सचिव का एक पद एवं हेल्पर के 10 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन पद के लिए मकैनिकल में बीटैक और ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, सहायक डिजाइनर पद के लिए मकैनिकल में बीटैक और 5 वर्ष का ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में ऑटोकैड अनुभव, सहायक फिटर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक वैल्डर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर पदो ंके लिए ट्रांस्फार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, एचआर पद के लिए ग्रेजुएशन व तीन वर्ष का अनुभव, निजी सचिव पद के लिए टाइपिंग और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में तीन वर्ष का अनुभव व हेल्पर के पदों के लिए 8वी व 10वीं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3