– जल्द ही लगाई जाएंगी अन्य मशीने: डिप्टी कमिश्नर
– कहा, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग किया जाए, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
होशियारपुर/चंडीगढ़। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सिविल अस्पताल होशियारपुर के इमरजेंसी वार्ड के बाहर आटो सैनेटाइजेशन मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 16 फीट लंबी, 8 फीट ऊंची व 4 फीट चौड़ी यह मशीन किसी भी व्यक्ति की ओर से अंदर आते समय 15 सैकैंड बाद तुरंत स्टार्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन (disinfectant tunnel) से रोगाणु मुक्त छिडक़ाव यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य मशीने भी लगाई जाएंगी।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए हर व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरुरी होगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान, गलियों, अस्पताल, कार्यालय, मार्किट आदि में जाते समय सूती कपड़े का मास्क या ट्रिपल लेयर मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा किसी भी वाहन पर सफर कर रहा व्यक्ति व कार्यालय/ कार्य स्थान/ कारखाने आदि में काम करने वाला हर व्यक्ति भी यह मास्क जरुर पहनेगा। उन्होंने कहा कि घर में सूती कपड़े से तैयार किए मास्क को साबुन/ डिटरजेंट से अच्छी तरह धोकर दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मास्क उपलब्ध नहीं है, तो रुमाल, दुपट्टे आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने सख्त हिदायत करते हुए कहा कि यदि कोई हिदायत का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Breakng
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज के छात्रों ने ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा 15 जुलाई तक होगा
Sunday, June 29