चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को वेस्टर्न डैडीकेटड फ्रेट काॅरीडोर (डब्ल्यू.डी.एफ.सी) के चालू होने से पहले दोहरे यातायात के लिए लुधियाना-रेवाड़ी फीडर रूट के नवीनीकरण को यकीनी बनाने की अपील की है।
श्री गोयल को भेजे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि रास्ते में आर.ओ.बीज़ और एफ.ओ.बीज़ की मौजूदगी होने के कारण दोहरे यातायात के लिए रेल मार्ग के नवीनीकरण में देरी हो रही है जिससे दोहरे यातायात के लिए अपेक्षित ऊँचाई नहीं मिलती जोकि ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि पंजाब उद्योग विभाग ने पहले ही 3 अप्रैल, 2019 को रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा था जिसमें इस समस्या को उजागर किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री के लिए निजी तौर पर इस मामले में दखल देना और इस मुद्दे को पहल के आधार पर उठाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि केंद्र इस बात की प्रशंसा करेगा कि लुधियाना-रेवाड़ी वेस्टर्न डैडीकेटिड फ्रेट कौरीडोर का एक महत्वपूर्ण फीडर रूट है जिससे पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों के लिए विकास का नया मार्ग खुलने की उम्मीद है, क्योंकि यह पश्चिमी सीमाओं पर स्थित देश की महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाहों के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को दोहरे यातायात के लिए अपग्रेड करना डब्ल्यू.डी.एफ.सी. के साथ निर्विघ्न संपर्क प्रदान करेगा, जोकि इसकी वृद्धि और उच्च व्यापार के लिए जरूरी है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10