मंडी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले पर्यटकों को अब मंडी-पंडोह के बीच सड़क बंद होने से परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने चैलचौक-पंडोह सड़क को विकल्प मार्ग के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू की है। विभाग ने 39 करोड़ रुपये की डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है। स्वीकृति मिलने के बाद इस सड़क का को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आपदा के बीच यह सड़क बड़ा विकल्प बनकर सामने आई है। चैलचौक-पंडोह सड़क की लंबाई 30 किलोमीटर होगी। मंडी-पंडोह के बीच बार-बार एनएच बंद होने से हजारों पर्यटक, किसान और बागवान परेशान होते हैं। अब चैलचौक-पंडोह सड़क मार्ग को विकल्प सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द इस परियोजना की स्वीकृति मिलेगी। मंडी-कुल्लू एनएच के बार-बार बंद होने का विकल्प से पर्यटन को भी पंख लगेंगे। कुल्लू-मनाली घूमकर आने वाले पर्यटक अब सीधे ही पंडोह से सराज और कमरूनाग घाटी तक पहुंच पाएंगे और यहां के सौंदर्य का लुत्फ उठा पाएंगे। सड़क चौड़ी होने के कारण पर्यटक भी आसानी से अनछुए पर्यटन स्थलों तक पहुंच पाएंगे। इससे स्थानीय लोगों की भी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। बता दें कि मंडी से कुल्लू एनएच के अलावा कटौला होकर वैकल्पिक मार्ग है। इसके अलावा पंडोह से चैलचौक होते हुए डडौर तक वाहन पहुंचते हैं। सड़क से शिमला, रामपुर, किन्नौर के लिए भी पर्यटक रवाना हो सकते हैं। वर्तमान में यह सड़क संकरी और घुमावदार है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10