पावंटा साहिब। पुलिस थाना पावंटा साहिब की टीम बद्रीपुर के नजदीक मौजूद थी तो पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति कमल बंसल ने बद्रीपुर में lock down के दौरान अपनी दुकान खोल कर लोगों को समान बेच रहा है जिस पर पुलिस तुरन्त कमल बंसल की दुकान पर पहुंची जहां पर यह दुकानदार ग्राहको को समान बेचता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया तथा एक ग्राहक महेंद्र पाल निवासी बद्रीपुर के थैले को जब पुलिस ने चेक किया तो उसके थैले मे से सिगरेट, अर्चित तम्बाकू, गोल्डन, बीड़ी, दिलबाग, गोल्डन व ज़र्दा इत्यादि सामान बिल सहित ब्रामन्द किया तथा दुकान की तलाशी के दौरान कमल बंसल के कब्जे से 34 पेकिट अर्चित तम्बाकू, 16 पेकिट स्पिट तम्बाकू, ज़र्दा 25 पेकिट, जाफरानी ज़र्दा 15 पेकिट, दिलबाग 10 पेकिट व तम्बाकू 10 पेकिट बरामद किए उपरोक्त दोनों व्यक्ति Lockdown/ व Curfew के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाये गए । जिस पर कमल बंसल व महेंद्र पाल के विरुद्ध पर पुलिस थाना पावंटा साहिब में प्रतिबंधित तम्बाकू को बेचने व खरीदने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10