रेगुलर किया जा रहा है जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्तियों का मैडिकल चैकअप
– वैसाखी घरों में मनाने के लिए धार्मिक संस्थाओं से की बातचीत
– सावधानी के तौर पर मास्क डालना जरुरी: डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के निर्देशों पर जहां जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्तियों का रेगुलर मैडिकल चैकअप किया जा रहा है, वहीं सुचारु तरीके से देखभाल भी की जा रही है, ताकि इन व्यक्तियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। वर्णनीय है कि प्रशासन की ओर से राधा स्वामी सत्संग घर टांडा में 56 व सत्संग घर डेरा राधा स्वामी ब्यास, गांव पलाकी(मुकेरियां) में 51 व्यक्तियों को ठहराया गया है, जो कि कफ्र्यू के दौरान फंस गए थे। उक्त राधा स्वामी सत्संग घर के सहयोग से इन व्यक्तियों के लिए खाने के अलाव सामाजिक दूरी यकीनी बनाई गई है व लगातार मैडिकल चैकअप भी करवाया जा रहा है।
उधर आज एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित महाजन ने वैसाखी का पवित्र दिवस घरों में ही मनाने के लिए अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं से बातचीत करते हुए पंजाब सरकार के फैसले से परिचित करवाया। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए इस बार वैसाखी घरों में ही मनाई जाए।
श्रीमती अपनीत रियात ने मास्क पहनने को जरुरी करार देते हुए बताया कि हर व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकलने के समय मास्क पहनना जरुरी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान, गलियां, अस्पताल, कार्यालय, बाजार आदि में जाते समय सूती कपड़े का मास्क या ट्रिपल लेयर मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा किसी भी वाहन पर सफर कर रहा व्यक्ति या कार्यालय/ कार्य स्थान/ कारखाने आदि में काम करने वाला हर व्यक्ति मास्क जरुर पहनेगा। उन्होंने कहा कि घर में सूती कपडऩे से तैयार कि मास्क को साबुन, डिटरजेंट से अच्छी तरह धोकर दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मास्क उपलब्ध नहीं है तो रुमाल, दुपट्टे आदि का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने सख्त हिदायत करते हुए कहा कि यदि कोई हिदायतों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में जाई जाएगी।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10