Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान‌ मंदिर में डा बिंदल‌‌ द्वारा यज्ञ का आयोजन
    • आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
    • आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
    • केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
    • मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, May 10
    Himachal Varta
    Home»पंजाब»सब्जी मंडी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले जानलेवा हथियारों सहित काबू
    पंजाब

    सब्जी मंडी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले जानलेवा हथियारों सहित काबू

    By Himachal VartaApril 12, 2020
    Facebook WhatsApp

    जिला लोक संपर्क कार्यालय, पटियाला
    सब्जी मंडी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले जानलेवा हथियारों सहित काबू
    –  आई.जी. औलख और एस.एस.पी. सिद्धू ने आप्रेशन का खुद किया नेतृत्व, पूरा एहतियात ईस्तेमाल करते गुरू घर की मर्यादा भी बहाल रखी -महिला सहित 11 व्यक्ति काबू, बड़ी मात्रा में जानलेवा हथियार और लगभग 39 लाख रूपये नगदी बरामद-   आई.जी. औलख

    पटियाला। पटियाला पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पेशेवर ढंग से किये सफल आप्रेशन के बाद, सब्जी  मंडी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर पटियाला -चीका रोड पर स्थित गाँव बलबेड़ा में गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रिहायशी क्वार्टरों में छिपे हमलावरों को मुठभेड़ के बाद जानलेवा हथियारों सहित काबू कर लिया है। इनमें 1 महिला सहित 11 व्यक्ति शामिल हैं।
    जिक्रयोग्य है कि आज सुबह लगभग 6 बजे यहाँ सनौर रोड पर स्थित सब्जी मंडी में कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस की तरफ से ड्यूटी दौरान सब्जी मंडी में बिना पास के दाखिल होने वाले व्यक्तियों को रोका गया तो बैरीकेड तोड़ कर निहंगबाने में आए एक गाड़ी में सवार अनजान व्यक्तियों  ने पुलिस पार्टी पर नंगी तलवारों से हमला कर दिया।  हमलावरों ने ड्यूटी के रहे एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कलाई से अलग कर दिया जबकि मंडी बोर्ड के 1 कर्मी सहित पुलिस के कुछ अन्य कर्मी भी जख्मी हुए थे।
    इस सारे आप्रेशन को सफलतापूर्वक मुकम्मल करने के बाद बलबेड़ा में प्रैस कांफ्रेस दौरान आई.जी. पटियाला स. जतिन्दर सिंह औलख ने बताया कि इन हमलावरों को काबू करने के लिए एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में एस.पी. सीटी श्री  वरुण शर्मा, एस.पी. डी श्री हरमीत सिंह हुन्दल, एस.पी. सुरक्षा और ट्रैफिक स. पलविन्दर सिंह चीमा की देख -रेख में टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इनका पीछा किया।
    स. औलख ने बताया कि यह सभी हमलावर पटियाला -चीका रोड पर स्थित गाँव बलबेड़ा में गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रिहायशी क्वार्टरों में छिप गए, जिसके चलते पुलिस और एस.ओ.जी. के कमांडो ने इस स्थान की मर्यादा में बिना कोई विघ्न डाले इसकी  घेराबन्दी कर ली। इस मौके पुलिस की हौसला अफजाई करने के लिए ए.डी.पी एस.ओ.जी. राकेश चंद्र और डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित भी मौके पर पहुंच गए।
    एस.एस.पी स. सिद्धू ने बताया कि इन व्यक्तियों ने पुलिस को धमकी दी थी कि यदि उन्हें हाथ डाला तो बहुत धमाके होंगे। इन्होंने गुरुद्वारा साहब के लंगर में मौजूद गैस सिलंडरों को आग लाने के लिए प्रयोग आने वाले और पेट्रोल बम तैयार कर धमाके करने की योजना तैयार कर ली और साथ ही पास के खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल को आग लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी। परंतु  हवा का रुख  गुरूद्वारे की ओर था और इसी दौरान पुलिस ने बहुत ही पेशेवर ढंग से अपनी कार्यवाही अमल में लाते हुए इन्हें काबू कर लिया।
    पुलिस की तरफ से किए गए इस आप्रेशन में मुठभेड़ बाद काबू किए गए हमलावरों में डेरा प्रमुख 50 साल के बलविन्दर सिंह  पुत्र भाग सिंह निवासी करहाली, निर्भय सिंह (गोली से जख्मी), 50 साल बंत सिंह काला पुत्र अजैब सिंह, 22 साला जगमीत सिंह पुत्र बलविन्दर निवासी अमरगढ़, 24 साला गुरदीप सिंह पुत्र रौशन लाल निवासी जैन मोहल्ला समाना, नन्ना, 75 साला जंगीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी प्रतापगढ़, 29 साला मनिन्दर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी महमूदपुर, 55 साला यशवंत सिंह पुत्र भिन्दर सिंह निवासी चमारू, दर्शन सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी धीरू की माजरी, 25 साला सुखप्रीत कौर पत्नी जगमीत सिंह निवासी डेरा खिचड़ी साहब शामिल हैं।
    स. सिद्धू ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना पसियाना विरुद्ध एफ.आई.आर. नंबर 45 तारीख 12 अप्रैल 2020, आई.पी.सी. की धाराएं 188, 307, 353, 186, 269, 270, 148, 149, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धाराएं 51 (ए)(बी), 54, एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 3, 4, यू.ए.पी.ए. एक्ट 1967 की धारा 13, 16, 18, 20 और आर्मस एक्ट की धारा 25, 54, 59 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। एस.एस.पी. ने बताया कि सब्जी मंडी में पुलिस पार्टी पर हमला करने संबंधी  जगहों सदर पटियाला में एफ.आई.आर. नंबर 70 तारीख 12 अप्रैल 2020 आई.पी.सी. की धाराएं 307, 323, 324, 326, 353, 186, 332, 335, 148, 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है
    आई.जी. स. औलख ने बताया कि आई.जी. औलख और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने पूरे एहतियात का इस्तेमाल करते हुए गुरू घर की मर्यादा और श्री गुरु ग्रंथ साहब के सत्कार के मद्देनजर नजदीकी अकाल अकैडमी की इमारत के पर चढ़कर पहले स्पीकर से अनाऊंसमैंट करके अपील की, कि पुलिस को सहयोग दिया जाये। इसके अलावा पुलिस ने गाँव की पंचायत  और अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी साथ लिया जिससे बिना किसी खून खराबे के कानून को अपने हाथ में लेने वालों को काबू किया जा सके परंतु इन व्यक्तियों ने किसी की भी न सुनी।
    स. औलख ने बताया कि डेरे के प्रमुख बलविन्दर सिंह ने एस.एस.पी. सहित अन्य  पुलिस अधिकारियों के साथ गाली गलौच करके धमकी दी कि यदि कोई उनके नजदीक आया तो बहुत धमाके होंगे और सब को जान से मार दिया जायेगा। स. औलख ने बताया कि इसी समय गुरुद्वारा साहब के रिहायशी क्वार्टरों में अंदर से एक फायर की आवाज आई और चीखें सुनाई देने लगी तो  पुलिस ने बहुत ही समझदारी और पेशेवर ढंग से कार्यवाही की जिससे गुरुद्वारा साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहब का सत्कार बहाल रहे और मर्यादा की भी उल्लंघन ना हो।
    आई.जी. औलख और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने इस समूचे आप्रेशन का खुद नेतृत्व किया परंतु इन व्यक्तियों ने पुलिस पर भी तलवारों और नेजे से हमला कर दिया जिसकी वजह से एस.एस.पी. स. सिद्धू के हाथ पर भी चोट लगी और उनके  एक निजी सुरक्षा गार्ड को भी चोटें लगने सहित कुछ अन्य  पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हुए हैं। जबकि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक के जो गोली लगी है, उसके बारे भी जांच की जा रही है कि यह गोली हमलावारों की तरफ से चलाई गई थी।
    इसी दौरान एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के स्थानीय प्रतिनिधियों को बुला कर श्री गुरु ग्रंथ साहब के चल रहे अखंड पाठ की मर्यादा बहाल रखी और दुधारू पशुओं और घोड़ों की देखभाल का जिम्मा गाँव की पंचायत को सौंपा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चलाए गए तलाशी अभियान में एक एयर गन, 1 पिस्तौल देसी 32 बोर, तीन जीवित कारतूस और एक खाली, 1 पिस्तौल 12 बोर, 4 जीवित और दो खाली कारतूस, और एक 9 एमएम की पिस्तौल और 3 कारतूस जीवित, दो खोल खाली, भी बरामद  हुए है।  इस के अलावा 10 तलवारें और 4 खंडे, दो लोहे की राडें, 4 धारी मंडासा, 1 तीर कमान, 4 भाले, 4 मुखी भाला, 1 लोहे का सुंबा, 2 पेट्रोल बम 10 डिब्बी माचिस, संदिग्ध केमिकल की 38 बोतलों, 8 गैस सिलंडर, लगभग 39 लाख रुपए  नगदी, 1 इसिजू मार्का गाड़ी सहित भांग की साढ़े 6 बोरियाँ भी मिली हैं।
    एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सब्जी मंडी में पुुलिस पार्टी पर हमले में थाना सदर पटियाला के एस.एच.ओ.  इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह की बाजू, टांग और पीठ पर जख्म हैं, ए.एस.आई. हरजीत सिंह का हाथ कलाई से अलग हुआ है, जिसे पी.जी.आई. इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। ए.एस.आई. राज सिंह की  टांग पर जानलेवा हथियार से चोट लगी है, ए.एस.आई. रघबीर सिंह के शरीर पर अलग -अलग स्थानों पर चोट लगने से वो घायल हैं जबकि मार्केट समिति पटियाला के आक्शन रिकार्डर यादविन्दर सिंह के भी कुछ चोटें लगी हैं।
    स. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पटियाला पुलिस कोरोनावायस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू लगने के शुरू से ही बहुत एहतियात ईस्तेमाल करते हुए लोगों की सेवा और सुरक्षा में जुटी हुई है परंतु ऐसे गुंडा तत्वों को उनकी सख्त चेतावनी है कि पुलिस जहाँ लोगों की मदद करना जानती है, वहीं ऐसे असामाजिक तत्वों विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना भी जानती है।  उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रह कर पुलिस का साथ दें जिससे कानून की किसी भी तरह उल्लंघन ना हो।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान‌ मंदिर में डा बिंदल‌‌ द्वारा यज्ञ का आयोजन
    • आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
    • आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
    • केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
    • मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.