किन्नौर ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर चंदू लाल नेगी द्वारा आज जिला के रिकांग पिओ में वाया काजा-किन्नौर सड़क मार्ग से पहुंची सब्जी के थोक विक्रेताओं के दो पिकअप गाड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर से वाया काजा होकर 35 क्विंटल फल व सब्जी की 02 पिकअप गाड़िया आज रिकांग पिओ पहुंची तथा इनका निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अन्य 10 परचून फल व सब्जी विक्रेताओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी फल व सब्जी विके्रताओं के बिल चेक किए गए तथा सभी फल व सब्जी विके्रताओं ने बिल के अनुसार व उपायुक्त किन्नौर द्वारा निर्धारित थोक/परचून लाभांश व मूल्य सूची प्रदर्शित की थी। उन्होंने बताया कि जिला के सभी व्यापारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह सभी भविष्य में भी इसी प्रकार व्यापारिक परिसर में स्पष्ट शब्दों में मूल्य सूची प्रदर्शित करें तथा कोई भी व्यापारी तय लाभांष से अधिक मूल्य उपभोक्ताओं से न वसूलें। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1