ऊना, ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हरोली विकास खंड औद्योगिक संघ के सहयोग से राजीव गांधी कॉमन फैस्लिटी सेंटर बाथू में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले की अध्यक्षता उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने की। उन्होंने बताया कि मेले में हरोली विकास खंड की 28 औद्योगिक ईकाइयों ने तथा अप्रिंटसशिप प्रशिक्षण के लिए 73 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 5 अभ्यार्थियों को मैसर्ज़ प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्री बाथू द्वारा अप्रिंटसशिप योजना में अनुबंधित किया गया। इसके अतिरिक्त 17 अन्य अभ्यार्थियों का विभिन्न उद्योगो ंद्वारा चयन किया गया। अंशुल धीमान ने मेले में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों से अप्रिंटसशिप योजना के तहत अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का आहवान किया। इस मौके पर संयोजक इंजीनियर विशाल चौधरी ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सुमित शर्मा ने पावर प्रैजनटेंशन के माध्यम से प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना बारे अवगत करवाया तथा औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।इस अवसर पर हरोली ब्लॉक औद्योगिक संघ के अध्यक्ष राकेश कौशल, निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग सुन्दरनगर से रूपेंद्र सिंह व नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2