कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के लिए हवाई सेवाओं में इजाफा हो गया है। दिल्ली-चंडीगढ़ के बाद अब अमृतसर के लिए भी अब हवाई सेवाएं आज से शुरू हो गई है। अब अमृतसर से भुतंर आने वाले यात्रियों सुविधा शुरू हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जहाज का वाटर कैनन के साथ स्वागत किया। जानकारी के अनुसार अमृतसर से भुंतर 18 और भुंतर से अमृतसर 26 सवारियां पहली फ्लाइट में गईं। आज से यह नई हवाई सेवा आरंभ हुई है।कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों का स्वागत किया। एलायंस एयर कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। एयरलाइन ने आज से यह उड़ानें संचालित करना शुरू कर दी हैं। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एटीआर 42-सीटर विमान के माध्यम से संचालित की जाएगी। उड़ान से सैलानियों को कुल्लू-मनाली आने जाने में सुविधा मिलेगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9