कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के लिए हवाई सेवाओं में इजाफा हो गया है। दिल्ली-चंडीगढ़ के बाद अब अमृतसर के लिए भी अब हवाई सेवाएं आज से शुरू हो गई है। अब अमृतसर से भुतंर आने वाले यात्रियों सुविधा शुरू हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जहाज का वाटर कैनन के साथ स्वागत किया। जानकारी के अनुसार अमृतसर से भुंतर 18 और भुंतर से अमृतसर 26 सवारियां पहली फ्लाइट में गईं। आज से यह नई हवाई सेवा आरंभ हुई है।कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों का स्वागत किया। एलायंस एयर कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। एयरलाइन ने आज से यह उड़ानें संचालित करना शुरू कर दी हैं। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एटीआर 42-सीटर विमान के माध्यम से संचालित की जाएगी। उड़ान से सैलानियों को कुल्लू-मनाली आने जाने में सुविधा मिलेगी।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2