चम्बा( हिमाचल वार्ता न्यूज) मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को जिला चंबा में मौसम ने एकदम से करवट बदल ली। इस कारण जिलाभर में मूसलाधार वर्षा सहित ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने से समूचा जिला चंबा शीतलहर की चपेट में आ गया।धूप खिलने से हुई थी तापमान में बढ़ोतरीकुछ दिन से मौसम साफ रहने व चटक धूप खिलने से जिला में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी और मौसम सामान्य बना हुआ था। मगर शनिवार सुबह मौसम ने एकाएक करवट बदली और आसमान में काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया। वर्षा के साथ तेज सर्द हवाएं चलने लगी जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई।जिला के पांगी क्षेत्र के निचले इलाकों में वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों चसकभटोरी, चसक मुर्छ, सून, उदीन हिल्लु टवान, हुडान ,हुडान, कुमार, परमार, परमार भटोरी, सुराल, सुराल भटोरी, प्रेग्राम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से पांगी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। वहीं बर्फबारी के कारण साचपास दर्रा भी यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है।पांगी की लुज, धरवास, साच, पुरथी समेत समस्त पांगी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पांगी के बड़े बुजुर्गों का कहना है अगर रात को भी वर्षा होती रही तो बर्फ पड़ सकती है, जिससे काफी नुकसान हो सकता है। पांगी में बर्फबारी से सेब, अखरोट, ठांगी, खुमानी समेत कई नगदी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं कृषि विकास अधिकारी नरेश कुमार नायक का कहना है जमीन में नमी की दृष्टि से वर्षा तो फायदेमंद है। मगर बर्फबारी से पेड़ पौधों का नुकसान होगा।
Breakng
- पच्छाद में बलदेव भंडारी के घर पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की अपनी संवेदना
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक
- 24 जून को पालियों में ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ शिविर होगा आयोजित-उपायुक्त
- जाली नम्बर प्लेट लगाकर चला रहां था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- संगड़ाह के घराटी का बेटा शुबू बनेगा डाक्टर
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
Tuesday, June 24