कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज) अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आमजन की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम विशेष बसें चलाएगा। कुल्लू से भुंर, बजौरा, लेफ्ट बैंक, कुल्लू पाहनाला, ब्यासर, खराहल, लगघाटी के बीच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए 23 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों के चलने से लोगों को भीड़ में सफर करने से निजात मिलेगी।पर्यटकों को यातायात की मिलेगी बेहतर सुविधाअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में करीब डेढ़ सप्ताह के लिए चलने वाली अतिरिक्त बस सेवा का एचआरटीसी ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इसमें 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा जबकि मनाली में खड़ी बसों को भी दशहरा उत्सव के लिए चलाया जाएगा। दशहरा से एक दिन पूर्व इन बसों का संचालन होगा। बाशिंग, बबेली, बंदरोल, रायसन, डोभी, के लोगों के साथ पर्यटकों को भी बेहतर यातायात सुविधा प्रदान की जायेगीदशहरा उत्सव के लिए एचआरटीसी ने कमर कस ली है। लोगों की आवाजाही के लिए परिवहन निगम ने शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त बस सेवा प्रदान करने की योजना बनाई है। हर पांच से 10 मिनट के अंतराल में लोगों को पिरड़ी से कुल्लू और कुल्लू से पिरड़ी तक बस की सुविधा मिलेगी। दशहरा उत्सव के दौरान लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में रात्रि संध्या के कार्यक्रम रात 10:00 बजे तक होंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुल्लू के आस पास बस चलाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के बाद लोग बस में अपने घर जा पाएंगे। निगम की ओर से तैयार रोडमैप में दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के समापन के बाद जिस क्षेत्र के लोग अधिक होंगे, उस क्षेत्र के लिए लोगों की मांग पर बस चलाई जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त बसों को रिजर्व रखा जाएगा।अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू के पशु मैदान में अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा। यहीं से बसों का संचालन किया जाएगा। हर साल भी कुल्लू दशहरा में ढालपुर स्थित पशु मैदान में अस्थायी बस स्टैंड बनाया जाता है। यहां से भुंतर, पाहनाला, मंडी की तरफ जाने वाले बसों को भेजा जाता है। जबकि खराहल, मनाली, भेखली की तरफ जाने वाली बसें सरवरी बस अड्डा से चलती हैं। सभी वाहनों के ढालपुर में प्रवेश करने से जाम की समस्या पेश आती थी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9