नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के 25 मेधावी विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की पिछले सत्र की दसवीं कक्षा परिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर प्रदेश सरकार ने विभिन्न छात्रवृतियां प्रदान करने का फैसला किया है ,विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि उनके विद्यालय के 25 विद्यार्थियों का चयन प्रदेश सरकार की स्वामी विकेकानन्द छात्रवृत्ति योजना, इंपायर छात्रवृत्ति और कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ है यह छात्रवृत्तियां पिछले सत्र की दसवीं की बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों की मिल रही है .छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विवेक ,मानसी ,सूर्यांशी ,वर्षा ,मौ.कैफ ,युगांक ,अक्षित वालिया ,अक्षिता ,मयंक,आरची,अंशुल ,स्नेहा , स्वपनिल सोनी ,मान्या ,एकलव्य ,अंजली स्वास्तिक ,अपराजिता , कृपनीत कौर ,आरजू ,आदि विद्यार्थी शामिल हैँ ,इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी मैधावी विद्यार्थियों,अभिभावकों और अध्यापकों को अपनी बधाई भी दी।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8