नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– आज राजकीय महाविद्यालय नाहन के राजनीति शास्त्र विभाग के तत्वाधान में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस पर “समसामयिक वैश्विक चुनौती से निपटने मे की संयुक्त राष्ट्र की प्रभावकारिता” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम संयोजिका विभागध्यक्ष डा. वीना तोमर ने अध्यक्ष महोदय प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज, निर्णायक मंडल डॉ पंकज चांडक, प्रो. गोपाल भारद्वाज व प्रो. देवेन्द्र का स्वागत करते हुए उपर्युक्त विषय को स्पष्ट किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिम्मी व दिव्या, द्वितीय ज्योतिका व सिद्धान्त, व तृतीय विनय व पंकज की टीमें ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय प्राचार्य महोदय डा. प्रेम राज आरद्वाज ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सफलताओं तथा विफलताओं का समसामयिकी मूल्याकंन किया व सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। इस मौके पर प्रो. दिव्या व प्रो रमेश चन्द सहित महाविद्यलाय के अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा ।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8