नाहन। बीते गत दिवस एसआईयू नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय 1.20 बजे दिन जबल का बाग के करीब पहुंची तो सड़क के किनारे पर एक वेगनार कार No HP16-6257 खड़ी थी जिसके साथ पाँच लड़के खड़े थे जो कि गाड़ी की खुली डिक्की में शराब के पेग बना कर पी रहे थे पूछने पर सभी पाचों ने अपने नाम हिमांशु, अक्षय ,सौरब पुंडीर,माधव चावला व महेश कुमार सभी निवासी नाहन बतलाया जो की लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए सड़क पर शराब पीते हुए पाए गए। जिस पर उपरोकत सभी पाचों लड़कों के विरुद्ध पर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6