नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- रोटरी पांवटा सखी क्लब और इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट पांवटा साहिब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आईटीआई कैंपस में संपन्न हुआ। यह शिविर ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान दिया। इसमें अधिकतर आईटीआई के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आईटीआई के प्रधानाचार्य एसके गर्ग ने रोटरी क्लब सखी का धन्यवाद किया और बच्चों से आगे भी रक्तदान करने के लिए कहा। रोटरी पांवटा सखी क्लब की प्रधान मीनाक्षी रहल और सेक्रेटरी अलका शर्मा ने भी रक्तदान किया। प्रधान मीनाक्षी रहल ने बताया कि यह शिविर इस साल का तीसरा रक्तदान शिविर है और इसी प्रकार से कम से कम छह रक्तदान शिविर और लगाए जाएंगे।आजकल फैल रहे डेंगू और दूसरी बीमारियों की वजह से रक्त की बहुत आवश्यकता है इसलिए समाज के सभी वर्गों के लोगों से आवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर सर्वजीत चौधरी ने सभी रक्तदानीञो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटेरियन गगनप्रीत, रजनी अरोड़ा, शीतल गुप्ता ओर सपना खुराना भी उपस्थित रही।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8