नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- त्योहारी सीजन शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग का खाद्य सुरक्षा विभाग हाई अलर्ट मोड पर चल रहा है। सहायक आयुक्त व एक फूड सेफ्टी अधिकारी के जिम्मे जिला के 7 लाख लोगों की दीपावली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। दीपावली का पर्व ऐसा पर्व है जिस पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।ऐसे में एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी किसी भी सूरत में पूरे जिला की मिठाइयों व अन्य फूड संबंधित दुकानों की सैंपलिंग नहीं कर सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग जिला सिरमौर के सहायक आयुक्त अशोक मंगला ने स्टाफ की कमी के बावजूद नकली मिठाइयों पर लगाम लगाने का नया फार्मूला निकाला है।अशोक मंगला के द्वारा जागो ग्राहक और ग्राहक की नैतिकता को आधार बनाकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। ऐसे में हर व्यक्ति नागरिक सुरक्षा की नैतिक जिम्मेवारी के तहत शक के आधार पर मिठाई का सैंपल विभाग तक पहुंचा सकता है। विभाग उसको अपने स्तर पर जांचने के बाद खुद उसे दुकान अथवा संस्थान में नियमानुसार कार्यवाही को अंजाम देकर नागरिक सुरक्षा को और पुस्ट कर सकता है।सहायक आयुक्त के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9418491011,7018270189 तथा सीएमओ जिला सिरमौर से संपर्क करने के लिए कहा है। ऐसे में ग्राहक को यदि कोई भी नकली मावा, नकली मिठाई अथवा एक्सपायरी डेट का कोई भी सामान नजर आता है तो उसकी इस समय फोटो और एड्रेस डालकर इन नंबर पर विभाग को सूचित कर सकता है।इसके बाद विभाग फौरन उस पर कार्यवाही करते हुए लोगों को सुरक्षा मुहैया करा सकता है। बावजूद इसके जहां विभाग के द्वारा बीते माह करीब 10 के लगभग सैंपल ददाहू बाजार में उठाए गए थे। तो वहीं बीते कल से फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रियंका कश्यप अपनी सहायक टीम के साथ लगातार सैंपल ले रही हैं। शनिवार को प्रियंका कश्यप के द्वारा धौला कुआं में मिठाईयां आदि की दुकानों पर नागरिक सुरक्षा के तहत सैंपलिंग की गई।फूड सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि हरियाणा और उत्तराखंड से सटी हुई सीमाओं के आसपास की दुकानों को ज्यादा चेक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दुकानदार अथवा मिठाई विक्रेता को नागरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वहीं खाद्य सुरक्षा जिला सहायक आयुक्त अशोक मंगला ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जो हेल्पलाइन हमने जारी किए हैं उस पर किसी भी तरह की गुप्त जानकारी फूड सेफ्टी को लेकर दी जा सकती है।उन्होंने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह साफ सुथरी दुकानों से ही मिठाई खरीदें। यही नहीं किसी मिठाई में यदि उन्हें नकली अथवा किसी तरह की मिलावट का अंदेशा होता है तो वह इसकी सूचना विभाग को दे सकते हैं। वहीं उन्होंने दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा मिलावटी अथवा नकली समान बिल्कुल भी मत बेचें जिससे नागरिक सुरक्षा पर कोई खतरा बने।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10