ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिलना आरंभ हो गया है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत के विभिन्न 22 विकास कार्यों के विधिवत शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि बुधवार को 33.56 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास तथा 9.64 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा तथा शुरू किए जा रहे प्रत्येक विकास कार्य को न्यूनतम निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुरू किए गए कार्यों की गति के अलावा गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर है तथा यहां पर सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जल तथा सिंचाई के क्षेत्र में परियोजनाओं का सुनियोजित ढंग से निर्माण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं के अलावा भावी पीढिय़ों के लिए भी इनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे बल्क ड्रग पार्क में पेयजल जल उपलब्ध करवाने के लिए 32 करोड़ रुपए, सडक़ निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए तथा विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाखड़ा-जमालपुर विद्युत लाइन को हरोली से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा बल्क ड्रग पार्क की विद्युत संबंधी आवश्यकताओं के मध्य नजर नैहरियां से पेखूबेला तथा पोलियां तक 95 करोड़ की लागत से विद्युत लाइन बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 31 करोड़ रुपए की लागत से टाहलीवाल में एक नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जा रहा है।
Breakng
- विधानसभा उपाध्यक्ष 21 व 22 जून को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
- विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने में करें सहयोग- मुकेश कुमार
- एचआरटीसी बसों के सिरमौर में 16 रुट बंद कर जनता के साथ घोर अन्याय किया : मेलाराम शर्मा
- सुरक्षा जवानों के लिए राजगढ़, पांवटा व सराहां में 24 जून से 26 जून तक भर्ती शिविर होंगे
- शहर में अज्ञात चोरों ने एक साथ 4 वाहनों की बैटरियां उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी
- केंद्र से मिली राहत राशि का प्रभावित के लिए इस्तेमाल करे सरकार : जयराम ठाकुर
Thursday, June 19