नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-राजकीय महाविद्यालय कफोटा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कॉलेज छात्र केंद्रीय संघ (सीएससीए) का शपथ ग्रहण समारोह अयोजित किया गया। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा उमा देवी को संघ की अध्यक्षा बनाया गया है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरुषि को उपाध्यक्ष, बी कॉम प्रथम वर्ष के छात्र रजनीश पुण्डीर को सचिव और स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र आशीष धीमान को संयुक्त सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई।विभिन्न संकायों में नए कक्षा प्रतिनिधियों को भी चुना गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष से कमलेश, धीरज चौहान,अंजलि शर्मा और रितिक शामिल हैं। इसके अलावा सह-पाठयक्रम गतिविधियों के लिए भी कॉलेज छात्र केंद्रीय संघ के नए सदस्यों को शामिल किया गया। इनमें खेल गतिविधियों के लिए विनय, जतिन , एनएसएस के लिए विपिन, अमृता, रोवर्स एवं रेंजर्स के लिए संजय, और अनिशा को चुना गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश त्रेहन ने संघ के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रो0 रिंकु अग्रवाल, प्रो दिनेश कुमार, प्रो विक्रम ठाकुर, प्रो दिनेश शर्मा, प्रोo विपिन सिंह प्रो0 सुमित्रा नेगी व प्रो0 रवीना,आदि उपस्थित रहे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7