शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)राजधानी शिमला में आज दिवाली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। आज रात आठ बजे से लेकर दस बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी। इस दौरान ग्रीन पटाखे जलाने की ही अनुमति दी गई है। एनजीटी के आदेशों के बाद ही सरकार ने यह फैसला लिया है। ऐसे में आज रात सिर्फ दो घंटों तक ही लोग पटाखे जला सकेंगे। शहर में लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक, संजौली, बालूगंज सहित उपनगरों में पटाखा बाजार सजे हुए हैं।लोग जमकर पटाखों की खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन बाजार वाले क्षेत्रों यानी मालरोड, लोअर बाजार, मिडल बाजार और भीड़ भाग वाले क्षेत्रों में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि आगजनी जैसी घटना न हो, इसके लिए शहर में सिर्फ 14 चिन्हित क्षेत्रों में पटाखे जला सकते हैं। इन जगहों पर बिकेंगे पटाखे. शहर के आईस स्केटिंग रिंक, बालूगंज मैदान, गोपाल मंदिर के सामने, संजौली, पीडब्ल्यूडी पार्किंग छोटा शिमला, खलीनी बाईपास, त्रिलोक चंद शॉप के पास, एचपीयू ग्राउंड समरहिल, छोटा शिमला कुसुम्पटी की ओर सडक़ पर खुला स्थान, जीएसएसएस फागली के पास खुला मैदान, कुसुम्पटी के लिए रानी ग्राउंड कुसुम्प्टी, टुटू में शिव शक्ति मंदिर के पास ग्राउंड, न्यू शिमला के लिए साईं भवन के पास खाली जगह, ढली-संजौली बाइपास बस स्टॉप, विकास नगर क्षेत्र में सडक़ किनारे पुलिस चौकी के पास का स्थान पटाखा बेचने के लिए चिन्हित किया गया है। इन स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर पटाखा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8