नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) ओम लता कालरा, सुदंर लाल सैनी, केएस नेगी, मास्टर सोमचंद, देवी चंद शर्मा, देवी सहाय शास्त्री, यशपाल कछावा, श्याम चंद शार्म, सोम प्रकाश, प्रेमपाल चौहान, सुरेंद्र कुमार, गुरदयाल सिंह, जगमोहन वर्मा, मदन सिंह पंवार ने कहा कि दिवाली पर्व पर भी सरकार ने पेंशनरों की सुध नहीं ली।बढ़ती महंगाई में सरकार से राहत की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने किसी प्रकार की राहत की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान का भुगतान एजी कार्यालय में लटका हुआ है। पेंशनरों के चिकित्सा भत्ता बिलों के लिए बजट मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। इससे पेंशनरों के दो-दो साल के चिकित्सा भत्ता बिल लटके हुए हैं।उन्होंने कहा कि पेंशनर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनका अधिकांश पैसा ईलाज पर खर्च हो चुका है। पालन पोषण में परेशानी हो रही है। सरकार है कि उनकी सुध तक नहीं ले रही। संघ ने सरकार से मांग की कि चिकित्सा भत्ता बिलों के भुगतान के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने सरकार से सभी प्रकार के देय राशि का भुगतान करने की भी मांग की।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10