नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- ज़िला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी समाजसेवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष चौधरी द्वारा सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को शिविर अटेंड करने पर हार्दिक बधाई दी।उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से हम सब में सामाजिक एकता, स्वछता, आपस में मिलजुल व साथ काम करने की भावना पैदा होती है। इस कैंप के उपरांत सभी बच्चों में यह भावना अपेक्षित की जाती है। उन्होंने स्कूल के लिए एक वाटर कूलर और अपने पैसों से शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान लुकमान अहमद ने भी अपने विचार प्रकट किए।शिविर के शुभारंभ में स्कूल के सभी अध्यापक शिप्रा शर्मा लेक्चर पॉलिटिकल साइंस, मनोज कश्यप लेक्चर इंग्लिश, पूजेता शर्मा, सरोज शर्मा, रामेश्वरी शर्मा, कौशल्या देवी, माया देवी, अरुण भगवती, मस्ट शर्मा व कैंप की कोऑर्डिनेटर शांति देवी, आबिद अली, श्तरुण कंबोज व स्कूल के डीपीई संतराम आदि उपस्थित थे ।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7