शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)कैंसर पीडि़त मरीजों की सुविधा के लिए आईजीएमसी प्रशासन एक सप्ताह के अंदर लिनियर एक्सेलेरेटर व सीटी साइमोलेटर मशीन खरीदेगा। ऐसे में अब मरीजों को पीजीआई रेफर नहीं किया जाएगा। मशीन को खरीदने के लिए पहले ही सरकार से अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में अब प्रशासन ने मशीन खरीदने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। यहां तक देश विदेश से आए डाक्टर कैंसर अस्पताल शिमला के डॉक्टर को ट्रेनिंग भी दी चुके है। बता दें कि प्रदेश के एकमात्र कैंसर अस्पताल शिमला में 24 करोड़ रुपए की लागत से लिनियर एक्सेलेरेटर व आठ करोड़ की लागत से सीटी साइमोलेटर मशीन स्थापित की जा रही है। यह दोनों मशीनें नीदरलैंड से खरीदी जा रही हैं। इन दिनों हिमाचल के मरीजों को बाहरी राज्य में जाकर भारी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। अब लोगों को ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। लोग भी इन मशीनों के लिए काफी सालों से इंतजार कर रहे थे। 1986 से एक ही भवन में दयनीय व्यवस्था में चल रहे कैंसर अस्पताल में स्पेस की काफी ज्यादा कमी खल रही थी। यहां पर प्रशासन ने पहले ही मशीनें खरीद लेनी थी, लेकिन मशीन को लगाने के लिए जगह नहीं थी। प्रशासन ने अब एक नया भवन तैयार किया है, जहां पर इस मशीन को स्थापित किया जाएगा।भवन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। कैंसर पीडि़त मरीजों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीटी साइमोलेटर मशीन एक सीटी स्कैन मशीन की तरह होती है। इससे मरीजों में कैंसर के इलाज करवाने में काफी मदद मिलेंगी। लीनियर एक्सीलिटर मशीन से सीधे कैंसर ट्यूमर वाले हिस्से पर रेडिएशन डाला जाता है, जो दूसरे सेल को खत्म करने के बजाए केवल कैंसर सेल को खत्म करता है। इसमें दूसरी मशीनों के मुकाबले ज्यादा रेडिएशन निकलता है। इसी कारण इसे चलाने के दौरान रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट का होना जरूरी है। लोगों को ध्यान रखना होगा की शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं, तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन यदि कैंसर का सही समय पर पता न लगाया गया और उसका उपचार न हुआ तो इससे मौत का जोखिम बढ़ सकता है। कैंसर के कई प्रकार हैं। इनमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेन कैंसर, बोन कैंसर, ब्लैडर कैंसर, पेंक्रियाटिक कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, किडनी कैंसर, लंग कैंसर, त्वचा कैंसर, स्टमक कैंसर, थायरॉड कैंसर, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर इत्यादि।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6