श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व पारंपरिक मेला श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम की देव पालकियों के कारदारों में भारी रोष व्याप्त है। भगवान परशुराम की देव पालकियों के कारदारों का कहना है कि भगवान परशुराम की देवपालकियां श्री रेणुका जी में मेला में शोभायात्रा के दौरान देवठियों से पैदल यात्रा कर ददाहू गिरी नदी तट पर पहुंचती है।मगर यहां पर कारदारों , देवलुओं , वाद्य यंत्रों के वादकों के लिए अल्पविराम के दौरान किसी भी तरह की जलपान व्यवस्था नहीं हो पाई। भगवान परशुराम प्राचीन देवठी जामू कोटी के वरिष्ठ कारदार अमर सिंह ठाकुर , वीरेंद्र सिंह इत्यादि ने बताया कि यह बड़ा ही हैरत की बात है कि देवपालकियों के साथ आने वाले कारदारों, देवलुओं के लिए शोभायात्रा से पूर्व अल्पविराम के लिए पानी तक भी मिल नहीं पाया। उन्होने कहा कि स्थानीय ददाहू पंचायत, रेणुकाजी विकास बोर्ड यह देवलुओं के लिए शोभायात्रा से पूर्व अल्पविराम के दौरान गिरी नदी तट पर जलपान की व्यवस्था करता तो थके मांदे कारदार भी राहत पाते।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6