नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब के द रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल में बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाने के उदेश्य से एक दिवसीय “गूंज” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे विभिन्न प्रकार के माॅडल और पकवानों आदि के जरिये बच्चों ने अपनी अद्भूत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना पाँवटा साहिब प्रभारी अशोक चौहान ने किया और बच्चों के बनाए माॅडल की सराहना की। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावक भी पंहुचे और बच्चों की प्रतिभा के साथ साथ इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की। स्कूल निदेशक ललित शर्मा, शैक्षणिक निदेशक अंजु अरोड़ा और प्रधानाचार्या ममता सैनी ने बताया कि हम अपने शिक्षार्थियों को शिक्षा के साथ साथ क्रिएटिव बनाने पर भी कार्य करते हैं ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके। बच्चों ने बड़ी मेहनत से इस प्रदर्शनी को ऐतिहासिक बनाया है। अभिभावक काफी खुश नजर आए, निदेशक ललित शर्मा ने कहा कि वह एथलेटिक्स मीट हर वर्ष करेंगे। इसके साथ ही एक वर्ष सालाना समारोह और अगले वर्ष इस तरह की क्रिएटिव एक्टिविटी का आयोजन करते रहेंगे। इससे बच्चों को कुछ अलग करने का मौका भी मिलेगा।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10