नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में उत्तर भारत के सबसे प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का दिल्ली गेट के समीप विधिवत शिलान्यास किया गया। प्रवेश द्वार का शिलान्यास श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल, काली स्थान मंदिर के पुजारी महंत किशोरी नाथ, श्री जगन्नाथ मंदिर के पुजारी अचार्य रामदत्त के साथ अन्य सदस्यों ने मिलकर किया।श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इस प्रवेश द्वार को बनाने के लिए 4 वर्षों पहले संकल्प लिया गया था। जो कि आज शिलान्यास के साथ पूरा हुआ है। इस प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य फरवरी माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही नाहन शहर के आसपास श्री जगन्नाथ जी के पांच प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।जिसमें पहला प्रवेश द्वार दिल्ली गेट, दूसरा प्रवेश द्वार रघुनाथ मंदिर, तीसरा प्रवेश द्वार दोसडका, चौथा प्रवेश द्वार बनाेग बिरोजा फैक्ट्री और पांचवा प्रवेश द्वार हरियाणा और हिमाचल की सीमा के प्रवेश द्वार कालाअंब में बनेगा।इन पांच प्रवेश द्वारों पर करीब 3 करोड रुपए की राशि खर्च आएगी। जोकि भक्तों के द्वारा दी जाएगी। नाहन के दिल्ली गेट पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए श्रद्धालुओं ने दान देना भी शुरू कर दिया है।दिल्ली गेट से लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर तक लाल पत्थर भी लगाया जाएगा। उसके बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए रथ यात्रा मंडल के सदस्यों द्वारा प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल समिति के उपाध्यक्ष पियूष गर्ग, महासचिव भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश जैन, पार्षद मधु अत्री, सतीश गर्ग व दीपक अग्रवाल सहित सैंकड़ों भगत उपस्थित रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4