नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- गैर कृषक मैत्री सभा हि.प्र. के प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी मांगों के सन्दर्भ में विधायक नाहन अजय सोलंकी के साथ बैठक की । जिसमें जतिन साहनी मनोनीत निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम हि.प्र. विशेष रूप से आमन्त्रित रहे।विधायक अजय सोलंकी से गैर कृषकों की मांग पर विस्तृत चर्चा हुई तथा उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में हि.प्र. टेनेन्सी एण्ड लैंड रिफार्म्स एक्ट 1972 लागू होने से पहले के रहने वाले गैर कृषक वर्ग के समस्त नागरिकों को उक्त एक्ट की धारा 118 से, ठीक उसी प्रकार निजात दिलाई जाए। इस सन्दर्भ में एक प्रस्ताव भी सभा द्वारा मुख्यमन्त्री को सौंपा गया। जिसे उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंप कर, समाधान के लिए रिपोर्ट मांगी है।मुख्य मन्त्री को सभा द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव की प्रतिलिपि भी विधायक को सौंपी गई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में गिरीश साहनी, एस.एस सैनी, पी.एन.गुप्ता, मनमोहन अरोड़ा, गुरदीप सिंह, विकास वर्मा, सुनील जोशी, असीम, संजय चौधरी, राजीव, विनोद, दीक्षित, राजेश मित्तल, राजकुमार, विश्व कुमार, सुखदेव, कपिल, सुभाष अरोड़ा, राजेश चुग आदि कई सदस्य शामिल रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5