ददाहू/सिरमौर। लॉकडाउन के दौरान ददाहू में क्वारंटीन किये गये 23 में से 20 लोगों को वापस हरिपुरधार पहुंचा दिया गया। यह सभी कामगार उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो बीती 30 मार्च को अपने घरों की ओर कूच कर रहे थे। रेणुका पुलिस ने नाके पर पकड़ कर इनको क्वारंटीन केंद्र भेज दिया था। पिछले तीन सप्ताह से भी अधिक समय से यह कामगार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में स्थापित क्वारंटीन केंद्र में रह रहे थे। प्रशासन ने इनको घर भेजने के बजाय ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया। बुधवार दोपहर बाद निगम की बस में बैठा कर हरिपुरधार पहुंचाया गया। यह कामगार हरिपुरधार कोरग मार्ग पर टारिंग के कार्य में जुटे हुए थे। तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने बताया कि क्वारंटीन किये गये 23 में से 20 कामगारों को घर वापस भेजने की बजाय उनको हरिपुरधार में ठेकेदार के सुपुर्द करके दोबारा काम पर भेज दिया है। सभी का मेडिकल करवाकर निगम की बस में हरिपुरधार भेजा है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4