ददाहू/सिरमौर। लॉकडाउन के दौरान ददाहू में क्वारंटीन किये गये 23 में से 20 लोगों को वापस हरिपुरधार पहुंचा दिया गया। यह सभी कामगार उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो बीती 30 मार्च को अपने घरों की ओर कूच कर रहे थे। रेणुका पुलिस ने नाके पर पकड़ कर इनको क्वारंटीन केंद्र भेज दिया था। पिछले तीन सप्ताह से भी अधिक समय से यह कामगार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में स्थापित क्वारंटीन केंद्र में रह रहे थे। प्रशासन ने इनको घर भेजने के बजाय ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया। बुधवार दोपहर बाद निगम की बस में बैठा कर हरिपुरधार पहुंचाया गया। यह कामगार हरिपुरधार कोरग मार्ग पर टारिंग के कार्य में जुटे हुए थे। तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने बताया कि क्वारंटीन किये गये 23 में से 20 कामगारों को घर वापस भेजने की बजाय उनको हरिपुरधार में ठेकेदार के सुपुर्द करके दोबारा काम पर भेज दिया है। सभी का मेडिकल करवाकर निगम की बस में हरिपुरधार भेजा है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15