नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मेधावी विद्यार्थियों को डेढ़ वर्ष बाद मोबाइल टैबलेट मिलने लगे हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय सिरमौर की ओर से खंड परियोजना अधिकारियों को इन मोबाइल टैबलेट का वितरण कर दिया गया है। सूची तैयार करने के बाद शिक्षा खंड स्तर पर मेधावी विद्यार्थियों को मोबाइल टेबलैट देने का कार्य शुरू किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में मोबाइल टैबलेट न मिल पाने के कारण विद्यार्थियों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी।वहीं, अभिभावक शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट देने की मांग कर रहे थे। मोबाइल टैबलेट खरीद प्रक्रिया में देरी होने के कारण यह समस्या पेश आई। बहरहाल, अब मोबाइल टैबलेट की खरीद के बाद इनको उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय भेजा गया, जहां से शिक्षा खंड स्तर पर इन मोबाइल टैबलेट को भेज दिया गया है।जानकारी अनुसार सिरमौर जिला में शिक्षा सत्र 2021-22 के दसवीं और जमा दो के 718 मेधावी विद्यार्थियों को इन मोबाइल टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इनमें दसवीं कक्षा के 230 और जमा दो कक्षा के 488 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। जमा दो में कला संकाय के 391, कामर्स संकाय के 37 और साइंस संकाय के 60 मेधावी विद्यार्थियों को यह मोबाइल टैबलेट मिलेंगे।इनमें नाहन विधानसभा क्षेत्र के कुल 243 विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा के 85 व जमा दो कक्षा के 158, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कुल 162 मेधावी विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा के 41 व जमा दो कक्षा के 121, पांवटा विधानसभा क्षेत्र के कुल 77 मेधावी विद्यार्थियों में दसवीं के 35 व जमा दो कक्षा के 42 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं।इसके अलावा रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कुल 110 मेधावी विद्यार्थियों में दसवीं के 32 व जमा दो कक्षा के 78, जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कुल 126 मेधावी विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा के 37 व जमा दो कक्षा के 89 मेधावी विद्यार्थी मोबाइल टैबलेट पाने वालों की सूची में शामिल हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कर्मचंद धीमान ने बताया कि शिक्षा सत्र 2021-22 में दसवीं कक्षा के 230 और 12वीं कक्षा के 488 मेधावी विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5