Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    • अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
    • सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
    • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
    • बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
    • संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Tuesday, July 1
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»आंज भोज की ऊँची सड़कों पर कोई भी क्रैश बैरियर नही होने से दुर्घटनाओं को आमंत्रण
    सिरमौर

    आंज भोज की ऊँची सड़कों पर कोई भी क्रैश बैरियर नही होने से दुर्घटनाओं को आमंत्रण

    By Himachal VartaJanuary 17, 2024
    Facebook WhatsApp

    नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र की आंज भोज की तकरीबन 11  पंचायतों की सड़कों  की हालात बद से भी बद्तर  हो गई है। खास बात यह है कि विभाग की तरफ से हादसों को रोकने के लिए  कोई भी क्रैश बैरियर नही लगाए गए हैं, जो हादसों को एकतरफा न्योता दे रहा है। यहाँ तक विभाग ने ज्यादा जोखिम वाले मोड़ो ( ब्लैक स्पॉट) पर भी क्रेश बैरियर लगाने की जहमत नहीं उठाई है।इस क्षेत्र के सभी सड़कों की ऊंचाई अधिक है। कभी भी हादसा होने की सूरत में गाड़ी का सैकडों फुट खाई में जाना लाजमी है जो मौत के आंकड़ों को बढ़ाएगा जो चिंता का विषय है। इन सड़कों पर भारी  संख्या में ओवरलोड चुना पत्थर के भारी भरकम ट्रक चलते हैं जो कभी भी दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। ज्यादा खतरा  छोटी गाड़ियों, मोटरसाइकिल सवारों के लिए है जो सड़कों के तंग होने के कारण साइड लेते हुए कभी भी हादसों का शिकार हो सकते है। हालांकि विभाग ने एक आध सड़क पर ये सुविधा उपलब्ध करवाई है जो न के बराबर है। इसके पहले 2018 मे बनोर में चढ़ाई चढ़ते हुए एक अनाज से भरा ट्रक पीछे की ओर फिसल गया था। जिसमें दो जवान लड़कों की मौत हो गई थी। अगर वहाँ पर क्रेशबरियर लगे हुए होते तो इस हादसे को टाला जा सकता था।गौरतलब है कि आंज भोज एवमं शिलाई क्षेत्रों की भौगौलिक परिस्थितियों में एक समानता है। पिछले एक सप्ताह में शिलाई में सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो चुके हैं।आंज भोज में 11 पंचायतों में राजपुर, अम्बोया, डण्डा-पागर, भरली-आगरों ,नघेता, भैला, टॉरुं-डण्डाआंज, शिवा, बनोर,भड़ाना,शामिल है। इन पंचायतों में शिवा-सुनोग, नघेता, टॉरुं- डण्डाआंज ,कलाथा-भड़ाना, भैला सबसे ज्यादा ऊँचाई वाली हैं जहाँ हादसे ज्यादा भयानक रूप ले सकते हैं। अब इन परिस्थितियों में क्रेश बैरियर न होने के कारण इन हादसों को टालना लगभग नामुमकिन है।क्या कहते हैं लोग।नघेता पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ओर विभाग मूकदर्शक बना हुआ है वो शायद हादसों का इन्तज़ार कर रहा है।.टॉरुं-डण्डा-आंज की प्रधान कमला देवी ने बताया कि उनकी पंचायत में टॉरुं से लेकर डण्डा आंज, कलाथा तक की सड़कों की ऊंचाई हजारों फ़ीट है। हादसा होने की सूरत में किसी का भी बचना नामुमकिन है।विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द इन सड़कों पर हादसों को टालने के लिए क्रैश बैरियर उपलब्ध करवाए। शिवा पंचायत के निवासी नरेन्द्र परमार ने बताया कि सरकार शायद हादसे होने का इन्तज़ार कर रही है।पिछले कई सालों से इस सड़को पर कोई भी क्रेश बैरियर नहीं लगे हैं जिस कारण भविष्य में कभी भी हादसे संभव है।.कलाथा पंचायत के निवासी रघुवीर सिंह बताया कि अपनी निजी गाड़ी से इस अपनी जान मुट्ठी में लेकर इस सड़क पर चलते हैं। विभाग को चाहिए इस हादसों को टालने के लिए जल्द से जल्द क्रेश बैरियर  लगवाये।4.अम्बोया पंचायत के निवासी अनुज भंडारी बताया कि इन सड़कों पर कहीं भी क्रेशबरियर नही है। जो हादसों को न्योता दे रहा हैउधर इस मामले में विभाग के एस. सी. नाहन अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि  मामला उनके संज्ञान में नहीं है जल्द ही जोखिमों वाले क्षेत्रों पर क्रेश बैरियर लगा दिये जायेंगे।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    • अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
    • सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
    • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
    • बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.