नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में कनिष्ठ अभियंता व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में लाईन पर अकेले काम कर रहे विद्युत कर्मी को करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विभाग की लापरवाही से हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उसे ददाहू अस्पताल पहुंचाया। उस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन रेफर कर दिया गया। घटना के समय वहां मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार नामक स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जीवन सिंह नामक 55 वर्षीय विद्युत कर्मी ट्रास्फाारमर पर काम कर रहा था कि, अचानक करंट लगने से वह करीब 100 फीट दूर खाई में लुढ़क गया। दोनो तत्काल उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, करंट लगने व गिरकर घायल हुए विद्युत जीवन सिंह बयान देने की हालत में नहीं है। अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9