शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)अब चिडग़ांव के लोगों को सर्दियों में शिमला या अन्य लांगरुट मार्ग के लिए खड़ा पत्थर या कुफरी में गिरे हिमपात पर नहीं निर्भर रहना पड़ेगा। अब वाया सैंज पांवटा साहिब होकर लोग अपने निर्धारित समय पर लांगरूट पर जा पाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव विधि, संसदीय मामले एवं बागबानी विभाग हिमाचल सरकार मोहन लाल ब्राकटा द्वारा रोहड़ू से पांवटा साहिब हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहड़ू की बस सेवा का विस्तारिकरण किया। अब ये बस चिडग़ांव से पांवटा साहिब चलेगी। जो सुबह 5.00 बजे चिडग़ांव से एवं 6.00 बजे रोहड़ू से पांवटा साहिब के लिए चलेगी। पांवटा साहिब से सुबह 6.20 मिनट व रोहड़ू से शाम 5.30 बजे चिडग़ांव को चलेगी।इस बस सेवा को रोहडू बस अड्डे से 3 बजे रविवार को मुख्य संसदीय सचिव विधि, संसदीय मामले एवं बागबानी विभाग हिमाचल सरकार मोहन लाल ब्राकटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। मोहन लाल ब्राकटा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भरपूर विकास हो रहा है। कांगेस कमेटी के महासचिव अध्यक्ष सोहन लाल चौहान , निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम छतर ठाकुर, राजिंदर शर्मा, उपाध्यक्ष नगर परिषद रोहडू सुजय अग्रवाल , सुशील चौहान,मीडया प्रभारी हैप्पी मेहता जोगिंदर सारटा, कुलदीप बिजवान , दीपक मांजटा , कुशाल ठाकुर मलक राज ठाकुर मौजूद रहे।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1