चंडीगढ़। चंडीगढ़ के धनास स्थित लेक में आज सुबह एक 50 वर्षीय महिला अचानक गिर गई। जिसे वहां टहल रहे 2 युवकों ने डूबते देखकर सुरक्षित लेक से बाहर निकाल लिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत स्थिर बताई गई। पुलिस ने महिला के अचानक लेक में गिरने के मामले को आत्महत्या की कोशिश से जोड़ कर जांच की। महिला की पहचान सेक्टर 52 की रहने वाली स्वर्णा के रूप में हुई। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे लेक पर दो युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर टहल रहे थे। इस बीच उनकी नजर पानी में डूब रही स्वर्णा पर पड़ी। राकेश तैरना जानता था तो वह तुरंत पानी में कूद गया और लेक में खडे़ एक पेड़ के सहारे महिला की बाजू पकड़ कर उसे बाहर खींचने में कामयाब हो गया। जबकि हेम ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में इस घटना की जानकारी दी। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि महिला मानसिक रोगी है और उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1