नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 16 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए DLO सिरमौर कांता नेगी ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 16 दलों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजीकृत,अपंजीकृत दल और शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता विजेता सांस्कृतिक दल राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मिले और उत्सव में भी इस दल को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने का कमकसद लोक कलाकारों को रोजगार के साथ-साथ मंच प्रदान करना है। इसके अलावा इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का भी प्रयास किया जा रहा है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9