नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):– इंक्लूसिव शिक्षा को लेकर बीआरसी को लेकर पांवटा में तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अन्य बच्चों के साथ किस तरह से शिक्षा प्रदान की जा सकती है उस पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अपर प्राइमरी के सीआरसीसी को विशेष अक्षमता वाले बच्चों की पहचान और सरकार और विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। जिन बच्चों को सुनने देखने बोलने और समझने में परेशानी होती है उनके लिए अध्यापक किस तरह की तकनीक अपना कर शिक्षा प्रदान कर सकता है। उस पर जिला सिरमौर के के 68 सीआरसी के साथ चर्चा की जा रही हैकार्यशाला का शुभारंभ खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा शर्मा द्वारा किया गया। जिला समन्वयक शिवानी थापा मुनीष मैडम ने कार्यशाला मे आए सीआरसीसी को सम्बोधित किया विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की कार्यशाला के समन्वयक पूर्ण तोमर ने प्रशिक्षण के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था की है। समग्र शिक्षा अभियान योजना द्वारा स्टार योजना के तहत यह कार्यशाला आयोजित करवाई जा रही है।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9