शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिलाभर के लोगों को डंगे लगाने और सडक़ों के मरम्मत कार्य के अंतिम फंड जिला प्रशासन के पास आ गए हैं। यह फंड एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीसीपी और विधायक निधी से जारी होंगे। इन फंड को लेने के लिए लोगों को 31 मार्च से पहले आवेदन करना होगा। 31 मार्च को यह सभी फंड लैप्स हो जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सभी पंचायत प्रधानों और विधायकों को सूचित कर दिया है। जिला प्रशासन ने इन फंड के लिए आवेदन मांगे। वहीं, जिला प्रशासन ने जिला के सभी विधायकों को पत्र भी भेज दिए हैं कि वह अपनी विधायक निधी को लें। 31 मार्च से पहले यदि विधायक निधी के लिए आवेदन कर लिया तो यह जारी हो जाएगी। वहीं, 31 मार्च को विधायक निधी भी लैप्स हो जाएगी। वहीं, प्रधानों से भी सभी फंडों को लेने के लिए रेजुलेशन और इस्टीमेट मांग लिए हैं। इनमें से कई फंड ऐसे भी हैं, जिसमें इस्टीमेट देने की जरूरत नहीं है। इन फंडों में सिर्फ पंचायत या पटवारी की रिपोर्ट की ही जरूरत होगी।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7