शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिलाभर के लोगों को डंगे लगाने और सडक़ों के मरम्मत कार्य के अंतिम फंड जिला प्रशासन के पास आ गए हैं। यह फंड एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीसीपी और विधायक निधी से जारी होंगे। इन फंड को लेने के लिए लोगों को 31 मार्च से पहले आवेदन करना होगा। 31 मार्च को यह सभी फंड लैप्स हो जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सभी पंचायत प्रधानों और विधायकों को सूचित कर दिया है। जिला प्रशासन ने इन फंड के लिए आवेदन मांगे। वहीं, जिला प्रशासन ने जिला के सभी विधायकों को पत्र भी भेज दिए हैं कि वह अपनी विधायक निधी को लें। 31 मार्च से पहले यदि विधायक निधी के लिए आवेदन कर लिया तो यह जारी हो जाएगी। वहीं, 31 मार्च को विधायक निधी भी लैप्स हो जाएगी। वहीं, प्रधानों से भी सभी फंडों को लेने के लिए रेजुलेशन और इस्टीमेट मांग लिए हैं। इनमें से कई फंड ऐसे भी हैं, जिसमें इस्टीमेट देने की जरूरत नहीं है। इन फंडों में सिर्फ पंचायत या पटवारी की रिपोर्ट की ही जरूरत होगी।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10