नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन नाहन में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला सिरमौर के सभी ब्लॉकों के अग्रणी संगठन के अध्यक्ष एवं महासचिवों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आनन्द परमार जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं दिग्विजय मल्होत्रा समन्वयक लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी व अजय सोलंकी विधायक नाहन विशेष तौर पर उपस्थित रहे। दिग्विजय मल्होत्रा ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 हेतु सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया व संगठन की विभिन्न की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस मौके उपमा धीमान, बिलकीश, आराधना, रक्षा ठाकुर, तपेंदर जैलदार, ज्ञान चंद चौधरी, बाबू राम, कपिल गर्ग, नरेंद्र तोमर, मोहित कुमार, जगतराम भारद्वाज, मित्र सिंह तोमर, किशन अली, नरेंद्र शर्मा, रत्न कश्यप, अशोक सैनी, दलीप सिंह चौहान, चारु ठाकुर, लोकेंद्र ठाकुर, रघुवीर सिंह, सोम परकाश, कंवर रणधीर, मनी राम पुंडीर, शकील अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6