नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :– नाहन पुलिस व सड़क सुरक्षा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज डॉ वाई एस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्रों को यातायात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मीडिया से बात करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही जानकारी को लोगों तक पहुंचाने की अपील कॉलेज के छात्रों से की गई है । उन्होंने कहा मौजूदा समय में सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी होना बेहद महत्वपूर्ण है ।सड़क सुरक्षा क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बताया कि सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम शैक्षिक संस्थानों में किए जा रहे हैं साथ ही विभिन्न सड़क मार्गो पर जागरूकता शिविर आयोजित कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
Breakng
- सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
Monday, May 12