नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)- नाहन उपमंडल के स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत 3 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के 12,538 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे 3 मार्च को दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें 4 और 5 मार्च को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।यह जानकारी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने दी। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग करें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों, झुग्गी झोंपड़ी, बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर सभी बच्चों को दवाई पिलाएं, ताकि कोई बच्चा भी छूट न जाए।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड में 99 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 416 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान और तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10