नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के अकाल कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस के माध्यम से वैज्ञानिक उत्सव 6 से 28 फरवरी तक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इटरनल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. दविंदर सिंह की उपस्थिति में हुआ।यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. अमरीक सिंह आहलुवालिया ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उद्घाटन में सभी विभागों से डीन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर अपने मार्गदर्शन के साथ काम किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. संदीपन गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. सुरजन सिंह और प्रोफेसर डॉ. नीलम ठाकुर शामिल थे। जिनकी उपस्थिति ने इस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में 460 विद्यार्थियों की भागीदारी रही।प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक अनुभवों की एक श्रृंखला में शामिल किया गया। जिसमें मछेर गांव में एक बीकीपिंग यूनिट, बगरोटी में एक बॉटनिकल गार्डन और काखली फार्म के पास एक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का दौरा भी करवाया गया।इसके अतिरिक्त काकाली फार्म में एक डेयरी फार्म की यात्रा और खेरी की प्रकृति की सैर ने वैज्ञानिक उत्सव में एक व्यावहारिक आयाम जोड़ा। प्रतिभागियों को रचनात्मक रूप से संलग्न करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इनमें पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, साइंस मॉडल डिजाइनिंग, डिक्लेमेशन, डिबेट, वीडियो मेकिंग, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। साथ ही 160 छात्रों ने विज्ञान ओलंपियाड में अपने वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया। जिसके परिणामस्वरूप 61 योग्य विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9