नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की महिलाओं को 15 सो रुपए के नाम पर एक बार फिर ठगने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सभी चुनावी जनसभा में चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो हम 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को प्रतिमहा 15 सो रुपए देने का फैसला पहली कैबिनेट बैठक में करेंगे लेकिन सरकार को बनते हुए 14 महीने का समय हो गया है लेकिन प्रदेश की किसी भी महिला को आज तक 15 सो रुपए नहीं मिले हैं जिससे प्रदेश की महिला अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है इसलिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की महिलाओं को एक बार 15 सो रुपए देने का लालच दे रहे हैं उनको पता है कि मार्च में ही आचार संहिता लग जाएगी इस बात को प्रदेश की महिलाएं भी भलीभांति जानती है रावत ने बताया कि यदि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अंदर 15 सो रुपए देने की मंशा होती तो वह अपने बजट में इसका प्रावधान करते उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को 1150 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है उन्हीं महिलाओं की 350 रुपए की बढ़ोतरी कर 15 सो रुपए दिए जाएंगे इनके लिए भी बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया है रावत ने बताया कि प्रदेश की महिलाएं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के झांसे में आने वाली नहीं है प्रदेश की महिलाएं पहले 14 महीने के 21 हजार रुपए मांगेगी फिर करे वोट देने की बात करेेंगी।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9