नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- बीते दिनों सिरमौर के कालाअंब में हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को नाहन के साई अस्पताल के समीप रहने वाली अंजलि ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शाम करीब 5:40 बजे जब वह नाहन से मैनथापल में चंदेल ढाबा के पास पहुंची तो सड़क के बांई तरफ कृष्णावती नाम की महिला मृत अवस्था में पडी हुई थी।माहिला को किसी अज्ञात वाहन (ट्रक) ने टक्कर मारी थी और वाहन चालक अपने ट्रक सहित मौका से फरार हो गया था। दुघर्टना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने ट्रक की तलाश के लिए पूछताछ शुरू की और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। कैमरों की मदद से पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक का नंबर HP17D-8033 पाया गया।लिहाजा पुलिस ने चालक (मालिक) सनदेव सिंह गांव व डाकघर पुरुवाला, कांशीपुर तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1