नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में न्यूरोफिजियोलॉजी लैब ने काम करना शुरू कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने टेस्ट की दरें भी निर्धारित कर दी हैं। अब मरीजों को रोग के उपचार के लिए बाहरी राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।इस लैब के शुरू होते ही जिला सिरमौर के लोगों को ईईजी, एनसीएस, ईएमजी, वीईपी और ब्रेन स्टेम अवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री से संबंधित सभी टेस्टों की सुविधा नाहन मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध होगी। इससे पहले इन टेस्टों को करवाने के लिए चंडीगढ़, देहरादून, पंचकूला, यमुनानगर और सोलन जाना पड़ता था।मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि जनरल वार्ड में उपचाराधीन मरीजों और प्राइवेट वार्ड के मरीजों के लिए सभी टेस्टों के अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। जनरल वार्ड के मरीजों के लिए ईईजी के 550 रुपए और प्राइवेट वार्ड 830 रूपए का शुल्क रखा गया है।नर्व कंडक्शन वेलोसिटी (एनसीएस) के जनरल वार्ड रोगी के लिए 550 रुपए और प्राइवेट वार्ड 830 रुपए, इलेक्ट्रोमयोग्राफी (ईएमजी) जनरल वार्ड रोगी के लिए 220 और प्राइवेट वार्ड 230 रुपए शुल्क रखा है।वीईपी टेस्ट का रेट जनरल वार्ड रोगी 550 और प्राइवेट वार्ड रोगी 830 रूपए निर्धारित किया है। इसी तरह ब्रेन स्टीम अवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री जनरल वार्ड रोगी के लिए फीस 110 रुपए और प्राइवेट वार्ड रोगी के लिए 220 शुल्क लिया जाएगा।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1