एस.डी.एम. आफिस से प्रभात चौक तक बनने वाली सडक़ का निर्माण कार्य फिर शुरु
विभागीय अधिकारियों को तय समय व उच्च गुणवत्ता से निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश
होशियारपुर/चंडीगढ़। कोविड-19 के चलते एस.डी.एम. आफिस से प्रभात चौक तक बनने वाली सडक़ का रुका निर्माण कार्य फिर शुरु हो गया है। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने सडक़ निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को गुणवत्ता पक्ष से किसी भी तरह की कमी न रखने की हिदायत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा टैंडर में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि सडक़ निर्माण के बाद 3 से 5 पांच वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित ठेकेदार की होगी। श्री अरोड़ा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई कोताही न अपनाई जाए।
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि आज न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी नामुराद बीमारी से जंग लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसकी के चलते सरकार की ओर से विकास कार्यों को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस जंग में जीत हासिल कर लेंगे और उसके बाद होशियारपुर के बहुपक्षीय विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और आधारभूत ढांचे से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विकास कार्य लगातार चलते रहेंगे। इस अवसर पर एस.डी.ओ. श्री गुरमीत सिंह, श्री गुलशन राय, ठेकेदार श्री राजीव अग्रवाल भी मौजूद थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3