होम डिलीवरी का समय प्रातः 9 बजे से रात्री 9 बजे तक होगा
खाद्य पदार्थ की काउटर बिक्री का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा
नाहन। जिला सिरमौर में पकाये हुए भोजन की होम डिलीवरी अब प्रातः 9 बजे से रात्री 9 बजे तक कर पाएंगे व खाद्य पदार्थ की काउंटर बिक्री का समय प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे के बीच ही अनुमति होगी। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने 3 मई, 2020 को जारी किए अपने आदेशों में आशिंक बदलाव करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी करने वाला व्यक्ति सभी आवश्यक सावधानी बरतेगा और प्रत्येक डिलीवरी के बाद अपने हाथों को सेनेटाईजर से साफ करेगा और हर समय फेस मास्क पहनेगा।
इसके अतिरिक्त जो होटल मालिक अपने परिसर में कॉवरंटाईन सेंटर सुविधा देने के बारे मंे सोच रहे है, वे अपने प्रस्तावों को अतिरिक्त जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सौंप सकते है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6